एसडीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश
राजधनवार. आसन्न विस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गठित मतदाता जागरूकता कोषांग के अधिकारियों की बैठक शनिवार को धनवार प्रखंड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने की. जागरूकता कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए एसडीएम ने अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय समिति का गठन कर इसके […]
राजधनवार. आसन्न विस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गठित मतदाता जागरूकता कोषांग के अधिकारियों की बैठक शनिवार को धनवार प्रखंड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने की. जागरूकता कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए एसडीएम ने अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय समिति का गठन कर इसके सफलतापूर्वक संचालन का निर्देश दिया है. अनुमंडल स्तरीय समिति के अध्यक्ष स्वयं एसडीएम हैं. जबकि प्रखंड स्तरीय समिति में बीडीओ को अध्यक्ष व सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व सरकारी प्रधानाध्यापक व प्राचार्य को सदस्य तथा पंचायत स्तरीय समिति के अध्यक्ष पंचायत सेवक और जल सहिया, सहिया, प्रेरक, सेविका, सहायिका आदि सदस्य होंगे. सभी समितियों को प्रति दिन रैली, प्रभातफेरी, क्विज प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत का मतदान प्रतिशत अधिक रहेगा, वहां की समिति को सम्मानित भी किया जायेगा. एसडीएम ने समिति के सदस्यों को राजनीतिक दलों से अलग रहने की हिदायत भी दी. अनुमंडल स्तर पर 10 नवंबर को, प्रखंड स्तर पर 11 नवंबर को व पंचायत स्तर पर 12 नवंबर को जागरूकता रैली निकाली जायेगी. बैठक में सीओ अनिल कुमार, बमशंकर शर्मा, गजाधर सिंह, सुषमा कुमारी, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.
