दस दिनों से अंधेरे में है बगोदर नीचे बाजार के उपभोक्ता

ट्रांसफॉर्मर जल जाने से परेशानी बढ़ी, कार्यालय व प्रतिष्ठानों में काम-काज प्रभावित बगोदर. दस दिनों से बगोदर नीचे बाजार का ट्रांसफॉर्मर जल हुआ है. इससे उपभोक्ता परेशान है़ं सबसे बड़ी समस्या पेयजल की बनी हुई है़ विदित हो कि नीचे बाजार में दो बैंक व कई तरह के कार्यालयों व प्रतिष्ठानों का संचालन होता है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

ट्रांसफॉर्मर जल जाने से परेशानी बढ़ी, कार्यालय व प्रतिष्ठानों में काम-काज प्रभावित बगोदर. दस दिनों से बगोदर नीचे बाजार का ट्रांसफॉर्मर जल हुआ है. इससे उपभोक्ता परेशान है़ं सबसे बड़ी समस्या पेयजल की बनी हुई है़ विदित हो कि नीचे बाजार में दो बैंक व कई तरह के कार्यालयों व प्रतिष्ठानों का संचालन होता है़ बिजली नहीं रहने से कामकाज में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है़ उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है, ताकि बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई व समस्याओं से निजात मिल सके़