बेटे ने मां की हत्या करने का किया प्रयास, मामला दर्ज

जमुआ. एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां की गरदन रेत कर जान मारने का प्रयास किया है. मामला जमुआ थाना अंतर्गत जगरनाथडीह का है. घटना के बाद सहदेव मेहतर ने अपने पुत्र राजकुमार मेहतर के विरुद्ध जमुआ थाना में शुक्रवार को कांड संख्या 305/14 के तहत मामला दर्ज कराया है. कहा कि 22 अक्तूबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

जमुआ. एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां की गरदन रेत कर जान मारने का प्रयास किया है. मामला जमुआ थाना अंतर्गत जगरनाथडीह का है. घटना के बाद सहदेव मेहतर ने अपने पुत्र राजकुमार मेहतर के विरुद्ध जमुआ थाना में शुक्रवार को कांड संख्या 305/14 के तहत मामला दर्ज कराया है. कहा कि 22 अक्तूबर की रात्रि 9 बजे उसका पुत्र राजकुमार मेहतर नशे में धुत होकर घर आया और अपनी मां को गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसने मां को जमीन पर पटक दिया और तेज धार वाले हसुआ से गरदन काटने लगा. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों के पहुंचते ही राजकुमार मेहतर फरार हो गया. मामला दर्ज होने पर जमुआ थाना के गणेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. राजकुमार मेहतर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.