आंबेडकर समिति ने दी निवर्तमान डीसी को विदाइ

गिरिडीह. आंबेडकर समिति के लोगों ने रविवार की देर शाम गिरिडीह के निवर्तमान डीसी दीप्रवा लकड़ा को गुलदस्ता देकर भावभीनी विदाई दी. उन्होंने कहा कि आंबेडकर भवन सह पुस्तकालय के निर्माण में श्री लकड़ा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष सुकर पासी, जिला सचिव जीबी राम, प्रबंधक गुलाब दास, संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:04 PM

गिरिडीह. आंबेडकर समिति के लोगों ने रविवार की देर शाम गिरिडीह के निवर्तमान डीसी दीप्रवा लकड़ा को गुलदस्ता देकर भावभीनी विदाई दी. उन्होंने कहा कि आंबेडकर भवन सह पुस्तकालय के निर्माण में श्री लकड़ा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष सुकर पासी, जिला सचिव जीबी राम, प्रबंधक गुलाब दास, संयुक्त सचिव सुखदेव प्रसाद दास, कोषाध्यक्ष बद्री दास, पंकज पासवान, विनोद कुमार चौधरी, लक्ष्मी नारायण महथा, छोटू मुर्मू, महावीर राम, यमुना राम, राजेश पासवान, महेंद्र दास, टुनटुन दास आदि मौजूद थे.