गिरिडीह रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा मॉडल
गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन जल्द ही मॉडल स्टेशन (आदर्श) रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. रेलवे की ओर से तैयारी की जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार गिरिडीह पहुंचे. बताया कि मॉडल स्टेशन का उद्घाटन इसी माह गिरिडीह सांसद करेंगे.... मॉडल बन जाने के बाद यात्रियों […]
गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन जल्द ही मॉडल स्टेशन (आदर्श) रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. रेलवे की ओर से तैयारी की जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार गिरिडीह पहुंचे. बताया कि मॉडल स्टेशन का उद्घाटन इसी माह गिरिडीह सांसद करेंगे.
मॉडल बन जाने के बाद यात्रियों सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान श्री सरकार ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर की व्यवस्था देख नाराजगी जतायी और पदाधिकारियों को फटकार लगायी. डीआरएम ने गिरिडीह से हावड़ा तक जल्द ही सीधी ट्रेन चलेगी. इसे लेकर आसनसोल रेल डिवीजन की ओर से हेड क्वार्टर के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है.
डीआएम ने बताया कि गिरिडीह के कई जनप्रतिनिधियों व व्यवसायियों ने गिरिडीह से हावड़ा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की है. हेडक्वार्टर से प्रस्ताव पारित होने के बाद गिरिडीह से हावड़ा तक सीधी ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
