बगोदर में गैस ले जा रही टैंकलॉरी दुर्घटनाग्रस्त

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित संतुरपी पुल पर गैस लदी एक टैंकलॉरी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में वाहन चालक घायल हो गया. गुरुवार घटना दोपहर करीब एक बजे की है. बताया जाता है कि इंडेन गैस से भरी टैंकलॉरी कोलकाता की ओर जा रही थी. इसी दौरान चालक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 8:32 AM

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित संतुरपी पुल पर गैस लदी एक टैंकलॉरी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में वाहन चालक घायल हो गया. गुरुवार घटना दोपहर करीब एक बजे की है. बताया जाता है कि इंडेन गैस से भरी टैंकलॉरी कोलकाता की ओर जा रही थी. इसी दौरान चालक ने संतुलन खो दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से चालक को वाहन से बाहर निकाल कर स्थानीय क्लिनिक में भेजा गया.

सूचना पर बगोदर थाना के एएसआइ यमुना चौधरी और अजय कुमार सिंह पहुंचे और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना से वहां जाम लग गया. इससे करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. वाहन को किनारे हटाकर पुलिस ने यातायात को सामान्य किया. इस घटना से पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.