मधुमक्खियों के हमले से वृद्धा की मौत, तीन जख्मी

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के खुरजियो गांव में बीते शनिवार दोपहर को मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्धा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि खुरजियो निवासी सरस्वती देवी, सुनीता दास, कुमार सानू और मसोमात झलिया को मधुमक्खियों ने काटकर जख्मी कर दिया था, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2019 2:49 AM

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के खुरजियो गांव में बीते शनिवार दोपहर को मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्धा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि खुरजियो निवासी सरस्वती देवी, सुनीता दास, कुमार सानू और मसोमात झलिया को मधुमक्खियों ने काटकर जख्मी कर दिया था, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में शनिवार को किया गया था.

इलाज के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. बताते हैं कि घर जाने के बाद रविवार रात को जख्मी सरस्वती देवी (60 वर्ष) के शरीर में अचानक जलन बढ़ गयी. परिजनों ने उसे पुनः अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. चिकित्सा पदाधिकारी ने पुन: इलाज के बाद उसे देर रात को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाने के क्रम में रविवार देर रात रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतका के तीन पुत्र है. सभी प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं.

पुत्राें आगमन के इंतजार में शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. जख्मी सुनीता दास के पति सत्यदेव दास ने बताया कि सभी लोग गांव के ही बगल में स्थित जंगल में पुटूस की झाड़ी काटने के लिए गयी थी. इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने महिलाओं पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी चपेट में आकर महिलाएं जख्मी हो गयीं.

Next Article

Exit mobile version