गिरफ्तार छह समेत नौ बने नामजद

मुफस्सिल थाना इलाके के उग्रवाद प्रभावित चंदली गांव में पकड़ाया था मामला... गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के उग्रवाद प्रभावित चंदली गांव में संचालित नकली शराब की मिनी फैक्ट्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एएसआइ नरेश कुमार हलदर के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में फैक्ट्री से पकड़ाये मकान मालिक पूरन मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 1:37 AM

मुफस्सिल थाना इलाके के उग्रवाद प्रभावित चंदली गांव में पकड़ाया था मामला

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के उग्रवाद प्रभावित चंदली गांव में संचालित नकली शराब की मिनी फैक्ट्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
एएसआइ नरेश कुमार हलदर के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में फैक्ट्री से पकड़ाये मकान मालिक पूरन मरांडी के अलावा वहां शराब की पैकिंग कर रहे मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले सुबोध कुमार, मनोज कुमार, श्यामबाबू साहनी, चंदन कुमार, संदीप कुमार व एक नाबालिग के साथ-साथ कोलडीहा के सीताराम साव व उसके भाई को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में नाबालिक से अवैध काम कराने को लेकर बाल संरक्षण कानून से जुड़ीं धाराएं भी लगायी गयी हैं.