बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

गिरिडीह : रविवार सुबह से ही शुरू हुई बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. इस बारिश से जहां किसानों को नुकसान पहुंचा है, वहीं छोटे व्यवसायियों का दैनिक रोजगार भी प्रभावित हुआ है. शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर कीचड़ जम जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई.... इधर, इस बारिश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 9:26 AM

गिरिडीह : रविवार सुबह से ही शुरू हुई बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. इस बारिश से जहां किसानों को नुकसान पहुंचा है, वहीं छोटे व्यवसायियों का दैनिक रोजगार भी प्रभावित हुआ है. शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर कीचड़ जम जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई.

इधर, इस बारिश ने आलू की फसल लगाने वाले किसानों को चिंतित कर दिया है. वे आलू की फसल के लिए जमीन तैयार कर चुके हैं. बाजार से आलू का बीज खरीदकर घरों में स्टॉक भी कर चुके हैं, लेकिन इस बारिश ने तैयार की गयी जमीन को गीला कर उसे नष्ट कर दिया है.
इस बारिश से सड़क किनारे ठेला व खोमचा लगाकर रोजगार करने वाले लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है. स्कूल, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के बंद रहने से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन दीपावली में लगे व्यवसायियों को इससे परेशान होना पड़ा. इधर, झंडा मैदान में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में भी बारिश का भारी असर देखा गया. लोगों को इससे भारी परेशानी हुई.