देवरी में घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या

देवरी प्रखंड के बैरिया दीवान टोला की घटना... धारदार हथियार से घटना को दिया अंजाम देवरी : देवरी के बैरिया दीवान टोला में धारदार हथियार से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. मृतक बैरिया दीवान टोला के रोहन पंडित (66) थे. रोहन पंडित गुरुवार की रात को अपने घर के बरामदे में सोये हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:54 AM

देवरी प्रखंड के बैरिया दीवान टोला की घटना

धारदार हथियार से घटना को दिया अंजाम
देवरी : देवरी के बैरिया दीवान टोला में धारदार हथियार से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. मृतक बैरिया दीवान टोला के रोहन पंडित (66) थे. रोहन पंडित गुरुवार की रात को अपने घर के बरामदे में सोये हुए थे. घर के अन्य सदस्य घर के दूसरे छोर के कमरों में सो रहे थे. शुक्रवार की सुबह पांच बजे परिजन उठे तो देखा कि रोहन चारपाई से नीचे गिरे हैं. जमीन पर खून पसरा है, सिर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं. इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गयी. आवाज सुनकर गांव के लोग जुट गये.
टांंगी से हत्या की आशंका :
मृतक के परिजनों ने टांगी से मार कर हत्या की आशंका जतायी है. मृतक की पुत्रवधू रेखा देवी के मुताबिक उनके ससुर रोहन पंडित रात को घर के पूर्वी छोर पर अवस्थित बरामदे में सोते थे. गुरुवार की रात में छोटी गोतनी ने उन्हें खाना पहुंचाया था. खाना खाने के बाद वे कुछ देर तक जगे हुए थे. सुबह उठने के बाद बरामदे में पहुंचने पर देखा कि वह खून से लथपथ चारपाई से नीचे गिरे हुए हैं. उनके चेहरे पर गमछा रखा हुआ था. रोहन खेतीबारी के साथ मिट्टी के बर्तन बनाते थे. मृतक का पुत्र मुंबई व विशाखापट्टनम में मजदूरी करता है.
जांच को बुलाया गया खोजी कुत्ता :
सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआइ प्रशांत कुमार, विनय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक अपराधियों का पता नहीं चल जाता तब तक शव को उठाने नहीं दिया जायेगा. तिसरी अंचल के इंस्पेक्टर कुलदीप राम ने ग्रामीणों को समझाकर शांत करवाया. इस दौरान खोजी कुत्ता भी मंगाया गया.
खोजी कुत्ता घटना स्थल पर जमा खून को सूंघने के बाद पश्चिमी छोर तक लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर जाकर रुक गया. बताया कि बारिश से निशान धुल जाने की वजह से खोजी कुत्ता अपराधी तक नहीं पहुंच पाया.