पैरेंट-टीचर एसोसिएशन की बैठक में हंगामा

गिरिडीह : अलकापुरी चौक स्थित कार्मेल स्कूल में शनिवार को पैरेंट-टीचर एसोसिएशन (पीटीए) की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहा है. ... स्कूल चुनाव के जरिये पीटीए के गठन के पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 2:36 AM

गिरिडीह : अलकापुरी चौक स्थित कार्मेल स्कूल में शनिवार को पैरेंट-टीचर एसोसिएशन (पीटीए) की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहा है.

स्कूल चुनाव के जरिये पीटीए के गठन के पक्ष में नहीं था और बार-बार लॉटरी के जरिये पीटीए सदस्यों को चुनने पर जोर दिया जा रहा था. इस पर अभिभावक आक्रोशित हो गये और विद्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची, इसके बाद भी अभिभावकों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था.

अभिभावक बार-बार विद्यालय प्रबंधन पर मनमाने ढंग से पीटीए की कमेटी का गठन करने का आरोप लगा रहे थे. अभिभावकों में राकेश मोदी, दीपक शर्मा, डिंपल साव, बबलू भारद्वाज, निरंजन राय, पवन कुमार, पंकज कुमार, अमित केडिया, अंकित केडिया, पूजा कुमार, नीलम देवी, राखी देवी, रजनी वर्मा, शालिनी समेत अन्य ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा पीटीए गठन के लिए दुबारा मीटिंग बुलायी गयी.

स्कूल प्रबंधन द्वारा कहा गया कि चार पीटीए कमेटी का गठन होना है, लेकिन स्कूल आने के बाद कुछ अलग ही जवाब दिया जाता है. इसके अलावा विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा यह कहा जाता है कि अगर आप अपने बच्चों को स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं, तो यहां से निकाल ले.