विज्ञान में 4847 व कॉमर्स में 1499 उत्तीर्ण

गिरिडीह : झारखंड अधिविध परिषद ने मंगलवार को इंटर कॉमर्स व विज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिया है. गिरिडीह जिले में इंटर कॉमर्स में कुल 1499 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. इसमें छात्रों की कुल संख्या 933 व छात्राओं की कुल संख्या 566 है. छात्रों में प्रथम श्रेणी में 157, द्वितीय में 381 व तृतीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2019 2:09 AM

गिरिडीह : झारखंड अधिविध परिषद ने मंगलवार को इंटर कॉमर्स व विज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिया है. गिरिडीह जिले में इंटर कॉमर्स में कुल 1499 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. इसमें छात्रों की कुल संख्या 933 व छात्राओं की कुल संख्या 566 है. छात्रों में प्रथम श्रेणी में 157, द्वितीय में 381 व तृतीय में 65 छात्र उत्तीर्ण हुए.

जबकि 330 छात्र अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इसी प्रकार छात्राओं में 150 प्रथम श्रेणी, 203 द्वितीय श्रेणी व 28 तृतीय श्रेणी में घोषित हुईं हैं, जबकि 185 छात्राएं अनुुत्तीर्ण हैं.वहीं साइंस में 4847 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनमें छात्रों की कुल संख्या 3865 व छात्राओं की कुल संख्या 982 है. छात्रों में 1112 प्रथम श्रेणी, 1102 द्वितीय श्रेणी व 102 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. जबकि 1549 छात्र अनउत्तीर्ण हुए है. इसी प्रकार छात्राओं में 284 प्रथम श्रेणी, 328 द्वितीय श्रेणी तथा 12 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,जबकि 358 छात्राएं अनुत्तीर्ण हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version