महागठबंधन नहीं चाहता स्थिर व मजबूत सरकार

मिशन मिलावट से सतर्क रहने की जरूरत : मोदी... गिरिडीह/जमुआ : गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित श्यामसिंह नावाडीह मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मिशन मिलावट के तहत गठबंधन बना है जो देश में स्थिर व मजबूत सरकार नहीं चाहता. खिचड़ी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 2:00 AM

मिशन मिलावट से सतर्क रहने की जरूरत : मोदी

गिरिडीह/जमुआ : गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित श्यामसिंह नावाडीह मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मिशन मिलावट के तहत गठबंधन बना है जो देश में स्थिर व मजबूत सरकार नहीं चाहता. खिचड़ी सरकार बनाकर इन लोगों ने अब तक करोड़ों-अरबों रुपये इधर-उधर कर दिये.

उन्होंने कहा कि मिशन मिलावट से सतर्क रहने की जरूरत है. अटल जी के शासन के बाद 23-24 वर्ष पूर्व भी मिशन महामिलावट का खेल शुरू किया गया था. इस दौरान स्थिर सरकार नहीं चल पाती थी. कई सरकारें बनी और कांग्रेस सत्ता के गलियारे के पीछे से खेल खेलती रही. कहा कि कांग्रेस को देश की चिंता नहीं, युवा पीढ़ी की चिंता नहीं और न ही किसान व रोजगार की चिंता कभी रही. यह ऐसी सरकारें चाहते थे जो अस्थिर रहे. अब आपको तय करना है कि स्थिर सरकार चाहिए या अस्थिर सरकार.