छह माह से श्रीलंका के जेल में बंद है पीरटांड़ का मुकेश, माले नेता से लगायी मदद की गुहार

बगोदर : 22 अगस्त 2018 से श्रीलंका के कोलंबो स्थित वेलिकंडा सेंट्रल जेल में बगोदर थाना क्षेत्र की मुंडरो पंचायत के पीरटांड़ निवासी मुकेश कुमार महतो बंद है. मुकेश काम की तलाश में 2018 के जून माह में कई साथियों के साथ श्रीलंका गया था. तीन अगस्त 2018 को उसकी वीजा की अवधि खत्म हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2019 6:05 AM
बगोदर : 22 अगस्त 2018 से श्रीलंका के कोलंबो स्थित वेलिकंडा सेंट्रल जेल में बगोदर थाना क्षेत्र की मुंडरो पंचायत के पीरटांड़ निवासी मुकेश कुमार महतो बंद है. मुकेश काम की तलाश में 2018 के जून माह में कई साथियों के साथ श्रीलंका गया था. तीन अगस्त 2018 को उसकी वीजा की अवधि खत्म हो गयी थी. काम की तलाश के के दौरान इधर-उधर भटकने पर श्रीलंका पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल में बंद कर दिया है.
उसके साथ काम करने गये अन्य साथी काम नहीं मिलने पर स्वदेश लौट आये थे, लेकिन वह वहीं रह गया था. बेटे की वापसी के लिए मुकेश महतो के पिता खुशलाल महतो और उसकी पत्नी ने शनिवार को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह से मिलकर गुहार लगायी है. श्री सिंह ने उसकी रिहाई के लिए मदद करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version