बेंगाबाद : पार्सल लेकर पहुंचा था डाकिया, ग्राहक ने कहा नहीं दिया है ऑर्डर

बेंगाबाद : फर्जी पार्सल की बात बताकर रिसीव नहीं करने वाले ग्राहक व डाकिया के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. डाकिया की धमकी से सहमे ग्राहक ने बेंगाबाद थाना को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है.... मामला छोटकीखरगडीहा पंचायत के हरखुडीह गांव का है. ग्राहक मिथिलेश्वर साव ने थाना में दिये आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 12:34 AM

बेंगाबाद : फर्जी पार्सल की बात बताकर रिसीव नहीं करने वाले ग्राहक व डाकिया के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. डाकिया की धमकी से सहमे ग्राहक ने बेंगाबाद थाना को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है.

मामला छोटकीखरगडीहा पंचायत के हरखुडीह गांव का है. ग्राहक मिथिलेश्वर साव ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उसने किसी सामान/पार्सल के लिए कोई ऑर्डर नहीं किया है. बुधवार को छोटकीखरगडीहा पोस्ट ऑफिस का डाकिया उसके घर आया और एक पार्सल रिसिव करने की बात कह साढ़े पांच हजार मांगने लगा.

जब उन्होंने किसी प्रकार का ऑडर नहीं करने की बात कही तो डाकिया ने उसके साथ गाली-गलौज व हाथापाई शुरू कर दी. साथ ही आगे से किसी प्रकार का पार्सल, डाक या अन्य चिट्ठी आने पर फाड़कर फेंक देने की धमकी देकर चला गया. इधर, थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है.