पूर्व नक्सली मनोज का धरना आज से

गिरिडीह : मुफस्सिल थानांतर्गत कुमरगढ़िया निवासी मनोज यादव, पिता भुखल राउत पुनर्वास की मांग को लेकर 25 जून से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगा. इस संबंध में भुक्तभोगी मनोज यादव ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त के नाम एक पत्र प्रेषित किया है. पत्र में कहा कि वर्ष 2001 में उसने नक्सली समर्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:38 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थानांतर्गत कुमरगढ़िया निवासी मनोज यादव, पिता भुखल राउत पुनर्वास की मांग को लेकर 25 जून से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगा. इस संबंध में भुक्तभोगी मनोज यादव ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त के नाम एक पत्र प्रेषित किया है. पत्र में कहा कि वर्ष 2001 में उसने नक्सली समर्पण भी किया है, लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोग उसकीजमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.

कहा कि खाता नंबर एक, प्लॉट नंबर 61, मौजा चपरडीहा, थाना नंबर 210 में उनके पूर्वज के नाम जमाबंदी जमीन है. इस जमीन पर वह खेतीबारी कर अपने परिवार का जीविकोपाजर्न कर रहा है, लेकिन कुछ लोग उसकी जमीन को कब्जा करने के प्रयास में है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक न्याय के लिए धरना पर डटे रहेंगे.