इलाज के अभाव में गर्भवती की मौत

गांडेय : सोमवार की रात चिकित्सक व इलाज के अभाव में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय का है. जानकारी के अनुसार नायकडीह की गर्भवती महिला ढलिया देवी (पति मणि दास) को सोमवार की रात सहिया बेबी देवी द्वारा प्रसव के लिए ममता वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 7:21 AM

गांडेय : सोमवार की रात चिकित्सक व इलाज के अभाव में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय का है. जानकारी के अनुसार नायकडीह की गर्भवती महिला ढलिया देवी (पति मणि दास) को सोमवार की रात सहिया बेबी देवी द्वारा प्रसव के लिए ममता वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन चिकित्सक के अभाव में यहां प्रसव नहीं कराया जा सका.

एएनएम द्वारा आनन-फानन में गर्भवती महिला को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. हालांकि इस बीच तीव्र पीड़ा से गर्भवती ढलिया की मौत हो गयी. गर्भवती महिला की मौत के कारण उसके पेट में पल रहे नवजात की भी मौत हो गयी.

विभागीय लापरवाही से हुई मौत : सहिया

सहिया बेबी देवी ने बताया कि उन्होंने स्थानीय ममता वाहन संचालक को सूचना देकर गर्भवती ढलिया देवी को गांडेय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां एक भी चिकित्सक नहीं थे और न ही यहां एएनएम सक्रिय थी. रेफर व अन्य व्यवस्था में कमी व विभागीय लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गयी.

अनुपस्थित डॉक्टर से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण : प्रभारी

गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिला की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. रात में डॉ विपिन कुमार की ड्यूटी थी, लेकिन वह अनुपस्थित थे. मामले को ले उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और विभागीय कार्रवाई की जायेगी.