दो यात्रियों के हजारों रुपये उड़ाये

सरिया : धनबाद-गया रेल खंड में इन दिनों जेबकतरों का आतंक बढ़ गया है़ आये दिन यात्री इसकी चपेट में आ जाते है़. गुरुवार की सुबह धनबाद-गया इंटर सिटी में सफर कर राजधनवार के जीतन साव नामक यात्री के पांच हजार नगदी व पेन कार्ड पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया. जबकि बिरनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 6:05 AM

सरिया : धनबाद-गया रेल खंड में इन दिनों जेबकतरों का आतंक बढ़ गया है़ आये दिन यात्री इसकी चपेट में आ जाते है़. गुरुवार की सुबह धनबाद-गया इंटर सिटी में सफर कर राजधनवार के जीतन साव नामक यात्री के पांच हजार नगदी व पेन कार्ड पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया. जबकि बिरनी के केशो राणा की जेब से पांच सौ रुपये निकाल लिये.

बुधवार की सुबह धनबाद गया इंटर सिटी एक्सप्रेस में एक यात्री ने रंगे हाथ एक जेबकतरे को पकड़ लिया था, जिसकी यात्रियों ने जमकर धुनाई के बाद जीआरपी गोमो के हवाले कर दिया, लेकिन पर्याप्त सबूत के अभाव में जीआरपी ने उसे छोड़ दिया.