नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करें
गिरिडीह : राष्ट्रीय नाई महासभा झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिला इकाई का पहला जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को नगर भवन में आयोजित किया गया. इसके पूर्व शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गो में रैली निकाली गयी.इसके माध्यम से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने, नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, झारखंड के […]
गिरिडीह : राष्ट्रीय नाई महासभा झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिला इकाई का पहला जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को नगर भवन में आयोजित किया गया. इसके पूर्व शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गो में रैली निकाली गयी.इसके माध्यम से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने, नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, झारखंड के केश कला बोर्ड की स्थापना करने की मांग की गयी.
मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर ने कहा कि नाई जाति को झारखंड सरकार शीघ्र अनुसूचित जाति के शामिल करें. अगर सरकार ने अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया तो समाज के लोग पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के युवा अपने हक ओर अधिकार को प्राप्त करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को तैयार रहें. कहा कि अब वो समय आ गया है जब अपने हक को प्राप्त करने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा. जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि नाई समाज के लोगों के लोगों को लोग दूसरी नजर से देखते हैं.
कहा कि समाज की महिलाओं व युवतियों के साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ समाज के लोग सख्ती के साथ पेश आएंगे. इस दौरान मैट्रिक, इंटर, स्नातक में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को मैडल व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान समाज के युवक – युवतियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई.
साथ ही महिला उत्पीड़न को लेकर एक नाटक की भी प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्षा हीरा देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष साठु ठाकुर, गोड्डा के जिलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, हजारीबाग के सुरेश ठाकुर, बोकारो के बासुदेव शर्मा, जामताड़ा के शंकर मरांडी, रामशंकर ठाकुर, अनिल शर्मा, नगर अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, मीडिया प्रभारी गणेश ठाकुर, बेंगाबाद के गणेश ठाकुर, मुंशी ठाकुर, मुकेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, नाथो ठाकुर, मनोज शर्मा, अर्जुन ठाकुर के अलावे सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
