सीएचसी के नये भवन के उद‍्घाटन को ले धरना जारी

बगोदर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के उद‍्घाटन की मांग को लेकर बगोदर स्थित नेहरू स्मारक के पास नागरिक संघर्ष मोर्चा का धरना मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा. धरना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से धरनार्थियों में आक्रोश है. विदित हो कि बगोदर प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:10 AM
बगोदर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के उद‍्घाटन की मांग को लेकर बगोदर स्थित नेहरू स्मारक के पास नागरिक संघर्ष मोर्चा का धरना मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा. धरना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से धरनार्थियों में आक्रोश है. विदित हो कि बगोदर प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम दिशा में दो वर्ष पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन कर तैयार है़
बावजूद उद‍्घाटन नहीं किया जा रहा है. अस्पताल नहीं खुलने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही कोई पहल नहीं की गयी तो 15 सितंबर से आमरण अनशन किया जायेगा़ मौके पर नागरिक संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष सुनील कुमार स्वर्णकार, पंसस नागेश्वर साव, भरत गुप्ता, सोनमतिया देवी, छोटन प्रसाद छात्र, सिरिया देवी, कुंजलाल साव, गायत्री ओझा, सहदेव टुडू, नागेश्वर साव, उमेश यादव, मुकेश भगत, संजय सोनी, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, पूनम महतो, इंनौस के राज्य परिषद सदस्य संदीप जायसवाल, प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी समेत भाकपा माले, झाविमो, झामुमो से जुड़े कई लोग मौजूद थे.