दो से चार घंटे ही मिल रही बिजली

बारिश शुरू होते ही जिले की बिजली व्यवस्था चरमराने लगती है. जर्जर-पोल और तार के कारण जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी खराब हो गयी है. लोगों ने व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. गांडेय : गांडेय प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 11:30 AM
बारिश शुरू होते ही जिले की बिजली व्यवस्था चरमराने लगती है. जर्जर-पोल और तार के कारण जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी खराब हो गयी है. लोगों ने व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
गांडेय : गांडेय प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. हल्की बारिश हो या तेज हवा से आपूर्ति ठप हो जाती है. कहीं तार टूटने तो कहीं पोल गिरने की शिकायत के अलावा कई समस्याओं के बीच क्षेत्र में आपूर्ति की लचर व्यवस्था लोग परेशान हैं. प्रखंड में सबसे ज्यादा खराब स्थिति अहिल्यापुर फीडर की है.
इस फीडरसे जुड़े उपभोक्ताओं को बमुश्किल 2-4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. अहिल्यापुर फीडर में पांच पंचायत क्रमश: बुधुडीह, अहिल्यापुर, जामजोरी, रसनजोरी, गजकुंडा शामिल हैं. इन पंचायतों के दर्जनाधिक गांवों की कुल आबादी करीब 35 से 40 हजार है. वहीं प्रखंड मुखयलय से जुडे गांडेय फीडर में 24 घंटे से 12 से 14 घंटे बिजली मिल रही है.