झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची के पुनरीक्षण का आदेश
Ghatsila By Election: झारखंड की घाटशिला विधानसभा के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का निर्देश दिया है. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन से घाटशिला विधानसभा सीट खाली हुई है. चुनाव आयोग ने उपचुनाव को लेकर सिर्फ घाटशिला में ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण का आदेश दिया है.
Ghatsila By Election: रांची-झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव आयोग (भारत निर्वाचन आयोग) ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है. यह पुनरीक्षण कार्यक्रम एक जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा. इस तिथि तक 18 वर्ष पूरे कर चुके घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के भारतीय नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं.
सिर्फ घाटशिला में मतदाता सूची पुनरीक्षण का आदेश
चुनाव आयोग ने उपचुनाव को लेकर सिर्फ घाटशिला में ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण का आदेश दिया है. राज्य के शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य फिलहाल नहीं कराया जाएगा.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को
चुनाव आयोग द्वारा तय किये गये पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दो सितंबर, 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा. दो से 17 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने या विलोपित करने का दावा और आपत्ति फॉर्म जमा किये जा सकेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर (सोमवार) को किया जाएगा. चुनाव आयोग ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित किये हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने कन्वेंशन सेंटर का किया स्थल निरीक्षण, अफसरों को दिया ये निर्देश
ये भी पढ़ें: सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद पहुंचे धनबाद, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने महाधिवक्ता की इस पुस्तक का किया लोकार्पण
