रैगिंग अपराध है, गोपनीय नंबर पर सूचना दें : एमके सिंह
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नयी दिल्ली के निर्देशानुसार बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, गढ़वा के गुरुपद संभव सभागार में एंटी रैगिंग वीक का आयोजन किया गया.
बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, गढ़वा में एंटी रैगिंग वीक का उदघाटन गढ़वा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नयी दिल्ली के निर्देशानुसार बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, गढ़वा के गुरुपद संभव सभागार में एंटी रैगिंग वीक का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह और विभिन्न कॉलेज एवं विभाग के प्राचार्य एवं संकायाध्यक्ष ने सम्मलित रूप से किया. यह आयोजन 12 अगस्त से 18 अगस्त तक होगा. मौके पर बताया गया कि छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों एवं रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सिंह ने कहा कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है. रैगिंग के संबंध में विश्वविद्यालय स्तर पर एक विस्तृत निवारक नीति, निगरानी और स्पष्ट संवाद होना चाहिये, ताकि विश्वविद्यालय परिसर रैगिंग मुक्त हो सके. छात्रों के समक्ष यदि कोई घटना घटती हो, तो भयमुक्त होकर विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत गोपनीय नंबर पर सूचना दें. इस मौके पर कहा गया कि विश्वविद्यालय के लिए स्पष्ट नीति, संवाद, एंटी रैगिंग समिति और दस्ते, जागरूकता वर्कशॉप एवं कैंटीन का औचक निरीक्षण, काउंसलिंग एवं सहायता की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में इसके लिये एक गोपनीय ईमेल और मोबाइल नंबर उपलब्ध करायी गयी. मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि परिसर में रैगिंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. रैगिंग के खिलाफ सख्त कानून है. इसमें शामिल पाये जानेवाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई होगी एवं नये छात्रों को भयमुक्त एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान करने के लिये सभी से सहयोग की अपील की. रैगिंग को रोकने के लिये सभी विभागों में एंटी रैगिंग पोस्टर लगाये जायेंगे, इसमे संबधित अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी रहेगा. विश्वविद्यालय एवं सभी कॉलेज की और से कई कोषांग बनाया गया है जैसे एंटी रैगिंग सेल, रैगिंग स्क्वॉड इससे पीड़ित छात्र तुरंत मदद ले सकेंगे. इस मौके पर डॉ बसवराज कल्लाली, डॉ मनीष दुबे, डॉ पंकज कुमार, डॉ सुनीता गुप्ता, दिव्या तिरु, डॉ पीडी तिवारी आदि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर एंड टेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षक सुयश श्रीराजवंश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अजय भूषण प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
