नर्सों की जितना तारीफ की जाये , वह कम है
नर्सों की जितना तारीफ की जाये , वह कम है
डंडई.
डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य (सीएचसी) केंद्र में सोमवार को केक काटकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि घुरबिगन बैठा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ प्रतिमा कुमारी व आयुष चिकित्सक डॉ कुमुद रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी अस्पताल, स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में नर्स की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. यह फ्लोरेंस नाइटेएंगल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उन्हें आमतौर पर आधुनिक नर्सिंग का जनक माना जाता है. प्रमुख प्रतिनिधि घुरबीगन बैठा ने कहा कि नर्सों की अस्पताल में भागीदारी अधिक है. नर्स अपने कार्य को बखूबी निभाती है. एएसा करने वाली नर्सों की जितना तारीफ करें, वह कम है. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में नर्स दिवस का आयोजन करना नर्सों के कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित करना और उनके कार्य को लेकर मार्गदर्शन देकर उनका मनोबल बढ़ाना काफी अच्छी पहल है. उन्होंने नर्स सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों के कार्य को सराहा. कार्यक्रम के बीच एएनएम सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी,सीएचओ डॉ अभिजीत कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार को उपहार देकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया, साथ ही बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद बाबू हुमायूं कबीर, एमपीडब्ल्यू जसवंत कुमार, व्यवस्थापक विजय कुमार, पूनम कुमारी व मानमती सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
