मुसहर परिवारों के चेहरे पर बिखरने लगी मुस्कान, वर्षों बाद बच्चे जा रहे स्कूल, योजनाओं का मिलने लगा है लाभ

गढ़वा की कल्याणपुर पंचायत में रहने वाले मुसहर परिवार के लोगों को जमीन का पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी परिवार को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. उपायुक्त के निर्देश पर 13 बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया गया. इसके साथ ही उन्हें स्कूल किट दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | December 15, 2022 3:03 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर शुरू सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए वंचित समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में वर्षों से विभिन्न योजनाओं से वंचित मुसहर समाज के लोगों को पहली बार सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. गढ़वा की कल्याणपुर पंचायत स्थित धर्मडीहा से इसकी शुरुआत की गयी है. यहां रहने वाले 77 मुसहर परिवारों का डोर टू डोर सर्वे करा कर उन्हें सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, राशन कार्ड एवं 10 परिवारों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास स्वीकृत किया गया है.

जमीन का पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू

मुसहर परिवार के लोगों को जमीन का पट्टा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. सभी परिवार को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. पांच मुसहर परिवारों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से 24 परिवार को जोड़ते हुए बतख, बकरी और सूकर पालन के लिए पशु शेड उपलब्ध कराया जा रहा है.

Also Read: Khelo Jharkhand : रांची के खेलगांव के लिए लोहरदगा से खिलाड़ी रवाना, सीओ ने की इन बेटियों की सराहना

अब मुसहर समाज के बच्चे भी जाएंगे स्कूल

गढ़वा की कल्याणपुर पंचायत में हुए सर्वे में यह बात सामने आई कि कई बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. इसके बाद गढ़वा के उपायुक्त के निर्देश पर ऐसे 13 बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया गया. साथ ही उन्हें स्कूल किट दिया गया. ये बच्चे स्कूल ना छोड़ें, इसकी समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्कूल प्रबंधन को दिया गया है.

Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व अच्छी आमदनी को लेकर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये सलाह

सभी मुसहर परिवार को लाभ देने की योजना

पहले चरण में गढ़वा की कल्याणपुर पंचायत में निवास करने वाले मुसहर परिवारों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. पूरे जिले में मुसहर परिवार की पहचान और उनका सर्वे करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन परिवारों को भी विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इसके लिये विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ द्वारा बस्तियों में निरीक्षण कर संवाद स्थापित किया जा रहा है. दो महीने में सर्वे पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त के निर्देश पर पूरे जिले में अनुमानित 927 मुसहरों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है.

मुसहर परिवार को मिलने लगा योजनाओं का लाभ

गढ़वा के उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर शुरू सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का परिणाम है कि वंचित समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इससे पूर्व तक ऐसे लोगों के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर जब वे गांव -गांव पंचायत -पंचायत गये, तो मुसहर परिवार की जानकारी मिली.

Next Article

Exit mobile version