जिम से शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक तनाव भी दूर होगा : एसपी

जिम से शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक तनाव भी दूर होगा : एसपी

By SANJAY | May 5, 2025 9:10 PM

गढ़वा.

स्थानीय पुलिस केंद्र में सोमवार को ओपन जिम की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने किया. मौके पर एसपी (अभियान) राहुल देव बड़ाइक, मुख्यालय डीएसपी यशोधरा, एसडीपीओ नीरज कुमार, ग्रासिम लिमिटेड के यूनिट हेड जितेंद्र अवस्थी, लाइजनिंग ऑफिसर नितेश पांडू, अनिल गिरि व विकास कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी व विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि ओपन जिम का विचार उन्हें दो माह पूर्व आया था. इसके बाद उन्होंने ग्रासिम लिमिटेड से सहयोग की अपील की. तब कंपनी ने तुरंत सकारात्मक पहल करते हुए पुलिस केंद्र में आधुनिक ओपन जिम की स्थापना कर दी. उन्होंने कहा कि यह जिम पुलिसकर्मियों के लिए न केवल शारीरिक रूप से फिट रहने में मदद करेगा, बल्कि मानसिक तनाव भी कम करने में सहायक होगा. ग्रासिम लिमिटेड द्वारा इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के लिए जैकेट व लाइट स्टीक जैसी आवश्यक सामग्रियां भी उपलब्ध करायी गयी. इन उपकरणों का वितरण कार्यक्रम स्थल पर किया गया. इसकी शुरुआत हवलदार राकेश प्रसाद को जैकेट देकर की गयी. समन्वय और सहयोग का प्रतीक : कार्यक्रम में यूनिट हेड जितेंद्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार और सेवा के अन्य क्षेत्रों में भी अहम भूमिका निभाता है. आदित्य बिरला ग्रुप के विभागीय सहयोग को उन्होंने समाज और संस्थानों के बीच समन्वय और सहयोग का प्रतीक बताया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित चौबे, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजू कुमार, सचिव धीरेंद्र कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, संयुक्त सचिव अफरोज खान, दिनेश कुमार व सदस्य विभूति कुमार विभू भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है