वीर परिवार के सदस्यों को उनके वाद में दी जायेगी प्राथमिकता: आलोक ओझा

वीर परिवार के सदस्यों को उनके वाद में दी जायेगी प्राथमिकता: आलोक ओझा

गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से श्रीबंशीधर नगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में नालसा द्वारा संचालित वीर परिवार सहायता योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव आलोक ओझा व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान 50 भूतपूर्व सैनिक व पैरामिलिट्री के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान वीर परिवार के सदस्य भूतपूर्व सैनिक हरीशंकर चौबे ने भीतपूर्व सैनिकों को राष्टीय पर्वों में आमंत्रित करने की मांग की. आलोक ओझा ने आश्वासन दिया कि वीर परिवार के सदस्यों को उनके वाद में प्राथमिकता दी जायेगी. अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने कहा कि वीर परिवार के सदस्य की कोई भी समस्या हो, तो वे कभी भी उनसे बेझिझक आकर मिल सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिकों का एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा, जिसमें सैनिक अपनी समस्याओं को लिख सकते हैं. इस जागरूकता कार्यक्रम में पीएलवी सुधीर कुमार चौबे, मनोज दुबे, विकास कुमार, अजय कुमार तिवारी संगीता देवी, राकेश कुमार, फैजान अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Akarsh Aniket

Akarsh Aniket is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >