profilePicture

जन समस्याओं को हल नहीं किया, तो इस्तीफा दे दूंगा

जन समस्याओं को हल नहीं किया, तो इस्तीफा दे दूंगा

By SANJAY | May 25, 2025 9:11 PM
जन समस्याओं को हल नहीं किया, तो इस्तीफा दे दूंगा

गढ़वा.

गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि वह जनता के वोट से जनता के सवालों को हल करने के लिए ही विधायक बने हैं. जिस दिन उन्हें यह समझ आ जायेगा कि वे जनता के सवालों को हल नहीं कर पा रहे हैं, तो अपना इस्तीफा दे देंगे. लेकिन दब कर रहना पसंद नहीं करेंगे. श्री तिवारी ने गढ़वा स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मेराल प्रखंड में राज्य खाद्य निगम के 2399 क्विंटल अनाज का गबन किया गया है. इस राशन की भरपायी के लिए मेराल प्रखंड के कार्डधारियों को पांच किलो के बजाय अब तीन-तीन किलो ही राशन दिया जा रहा है. उन्होंने 23 मई को आयोजित जिला विकास समन्वय सह निगरानी समिति की बैठक में इस मामले को लेकर जब उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से जानना चाहा, तो बीच में डीसी जवाब देने आ गये और कहने लगे कि इस मामले में गोदाम मैनेजर पर कार्रवाई की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि गोदाम मैनेजर पर कार्रवाई करना समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि 2399 क्विंटल अनाज जिसे गरीबों में बांटना था, उसकी भरपायी कैसे होगी, इस पर पदाधिकारी जवाब नहीं दे पाये. कारगुजारी छुपाने के लिए उनका बहिष्कार : उन्होंने कहा कि इससे यह लगता है कि मिलीभगत से ही इस अनाज का गबन किया गया है. दिशा की बैठक में उठाये गये इसी आरोप से बचने के लिए और अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए ये झासा की बैठक बुलाकर उनका बहिष्कार करने का स्वांग रचा जा रहा है. श्री तिवारी ने कहा कि इसी तरह से चिनिया से गढ़वा पथ को वन विभाग की आपत्ति बताकर अधूरा छोड़ दिया गया है. इसमें प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. जबकि दूसरी ओर आम लोगों की जमीन संबंधी आपत्ति के बावजूद पुलिस प्रशासन का प्रयोग कर जबरन सड़क बना दी जा रहा है. बैठक में यह मामला भी जब उन्होंने कड़े लहजे में उठाया था, तो इसे दुर्व्यवहार बताया जा रहा है.

भू-माफिया का मुद्दा भी उठाया था : श्री तिवारी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि बैठक में उन्होंने गढ़वा व मेराल प्रखंड में भूमि माफिया द्वारा एलपीसी (भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र) के नाम पर आम लोगों को परेशान करने का मुद्दा भी उठाया था. भू-माफिया के कारण आम लोगों की जमीन लूटी जा रही है. ये सारी गड़बड़ियां प्रशासन की मिलीभगत से उनके शह पर ही हो रही है. इसलिए इस पर लगाम लगाना आवश्यक है.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर पूर्व सांसद घुरन राम, मुरारी यादव, लोकनाथ यादव, रामप्रवेश चंद्रवंशी, अज पाल, हरिहर चंद्रवंशी, रामा बिंद, बसंत प्रसाद, छठन सिंह, विजय पाल, गिरिवर यादव, संतोष तिवारी व बलराम यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version