गढ़वा-चिनिया मार्ग चौड़ीकरण के लिए वन विभाग ने नहीं दी एनओसी

गढ़वा-चिनिया मार्ग चौड़ीकरण के लिए वन विभाग ने नहीं दी एनओसी

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:42 PM

चिनिया. प्रखंड मुख्यालय से गढ़वा जिला मुख्यालय तक बन रही पक्की सड़क का चौड़ीकरण होना था. लेकिन अब इस सड़क को सिंगल लेन ही बनाया जा रहा है. दरअसल वन विभाग ने इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दिया है. इस कारण फिर से यह मार्ग सिंगल लेन ही बनाये जाने पर लोगों में पथ निर्माण विभाग के प्रति क्षोभ है. विदित हो कि चिनिया से गढ़वा तक 25 किमी सड़क का अभी चौड़ीकरण कार्य चल रहा है. लेकिन इस मार्ग में बहुत बड़े हिस्से में वन भूमि है. इसका वन विभाग से एनओसी नहीं मिल रहा है. इस कारण संवेदक सिंगल रोड ही बना रहा है. इससे नयी सड़क बन जाने के बावजूद इस संकीर्ण मार्ग पर पूर्व की तरह दुर्घटना होते रहने का खतरा बरकरार रहेगा. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क : ग्रामीण नन्हक प्रसाद यादव, राकेश कुमार, अब्दुल सत्तार अंसारी, सरीखा भुईयां, मसीर मंसूरी, महेंद्र सिंह, अमरदीप प्रसाद, उमेश यादव, संतोष कुमार व बलराम सिंह ने कहा कि यह मार्ग चिनिया को जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला है. इसपर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन चलते हैं. सड़क सिंगल ही रही, तो होगी दुर्घटना : मार्ग संकीर्ण होने के कारण इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना आम है. अब तक दर्जनों लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. अगर सड़क फिर सिंगल रही, तो इस पर पूर्ववत दुर्घटना होने की आशंका रहेगी. इस मार्ग में पड़ने वाले मोड़ पर बड़े-बड़े विशाल पेड़ हैं, जिनके कारण दूर तक दिखायी नहीं देता. वाहन अचानक आमने-सामने आ जाते हैं और आपस में टकरा जाते हैं. ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं. डबल लेन के लिए एनओसी नहीं मिला : मैनेजर इस संबंध में सड़क निर्माण कंपनी के मैनेजर बैजनाथ सिंह ने कहा कि वन विभाग से डबल लेन सड़क बनाने के लिए एनओसी नहीं मिला है. इस कारण वन भूमि पर सिंगल लेन सड़क बनाना उनकी मजबूरी है. पूर्व की तरह सड़क के लिए ही एनओसी : वनपाल इस मुद्दे पर वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण कंपनी को एनओसी दिया गया. इसमें वर्ष 1984 से जो सड़क की स्थिति है, उसी के अनुसार नये मार्ग के लिए भी एनओसी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है