हाइवा की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल

रंका–रमकंडा पथ पर मानपुर महताब मोड़ के पास हुई दुर्घटना

By Akarsh Aniket | October 5, 2025 8:16 PM

रंका–रमकंडा पथ पर मानपुर महताब मोड़ के पास हुई दुर्घटना

प्रतिनिधि, रंका रंका–रमकंडा पथ पर मानपुर महताब मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतकों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीबीर निवासी मुकेश कश्यप (46) और उसके पुत्र दिव्यांशु कुमार (18) के रूप में हुई है. वहीं, मुकेश कश्यप की पत्नी गीता देवी घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मुकेश कश्यप, गीता देवी और दिव्यांशु बाइक पर सवार होकर बुढ़ीबीर (चैनपुर) से रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) जा रहे थे. इसी दौरान मानपुर के पास सामने से तेज गति से आ रही हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल गीता देवी ने बताया कि वह अपने मायके रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) में रहती है और उनके पति वहीं मजदूरी करते थे. दशहरा पर्व पर वे परिवार के साथ ससुराल बुढ़ीबीर आयी थी और वहां से वापस मायके लौट रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त कर लिया. जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है