स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में भाषण प्रतियोगिता

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | August 12, 2025 8:59 PM

सुहानी, अक्षिता, आदेश और राव्या को पहला स्थान श्री बंशीधर नगर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता चार ग्रुपों में हुई. प्रतियोगिता के ग्रुप ए में 11वीं कक्षा तथा उससे ऊपर के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया था. ग्रुप ए के लिये भाषण का विषय था-स्वतंत्रता आंदोलन में झारखंड के क्रांतिकारियों के योगदान, जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी की सुहानी कुमारी प्रथम, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल नगर उंटारी की पूर्णिमा कुमारी द्वितीय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगर उंटारी की पिंकी लकड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप बी में कक्षा 9 व 10 के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया था. भाषण का विषय था-झारखंड निर्माण में दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन का योगदान. जिसमे डीएवी शताब्दी स्कूल टाउनशिप भवनाथपुर की अक्षिता द्विवेदी ने प्रथम, आरके पब्लिक स्कूल की श्वेता राज्यलक्ष्मी ने द्वितीय तथा रामाश्रम विद्या निकेतन नगर उंटारी की अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के ग्रुप सी में वर्ग 6 से 8 के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया था. भाषण का विषय था मोबाइल के गुण-दोष जिसमे रामाश्रम विद्या निकेतन के आदेश कुमार पांडेय ने प्रथम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के अक्षांश चौबे ने द्वितीय तथा डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल नगर उंटारी की सोनम तिवारी व गुरुकुल पब्लिक स्कूल नगर उंटारी की निशा पांडेय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के ग्रुप डी में वर्ग एक से पांचवी कक्षा के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया था.भाषण का विषय था-विद्यालय का महत्व जिसमे बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल नगर उंटारी की राव्या ने प्रथम, रामाश्रम विद्या निकेतन की माही पांडेय ने द्वितीय तथा आरके पब्लिक स्कूल के पावस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय,शिवनारायण चौबे,रामानंद पांडेय,सीताराम जायसवाल, दिनेश कुमार शुक्ल,दिनेश कुमार सिंह,राजनाथ राम,अशोक कुमार सिंह शामिल थे.मौके पर प्रतीक कुमार पांडेय,प्रमोद कुमार झा,भावना ओझा, राजकुमार, पुष्पांजलि कुमारी,संतु कुमार पासवान,दीपक गिरी,अखिलेश प्रसाद सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे. प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय तथा देवशंकर प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है