गढ़वा और पलामू जिले की चैनपुर-सेमरा-मतौली मोड़ सड़क निर्माण की स्वीकृति जल्द मिलेगी

इसके निर्माण पर 88.46 करोड़ की लागत आयेगी. इसके अलावा कदवा मोड़ पीडब्लूडी पथ डंडई प्रखंड से तहले, चकसा व रबदा होते हुए रंका तक लगभग 38.57 किलोमीटर सड़क भी करीब 110.31 करोड़ की लागत से शीघ्र बनेगी.

By Prabhat Khabar | July 28, 2021 1:48 PM

इसके निर्माण पर 88.46 करोड़ की लागत आयेगी. इसके अलावा कदवा मोड़ पीडब्लूडी पथ डंडई प्रखंड से तहले, चकसा व रबदा होते हुए रंका तक लगभग 38.57 किलोमीटर सड़क भी करीब 110.31 करोड़ की लागत से शीघ्र बनेगी.

सांसद ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय निधि से चैनपुर के कुटि मोड़ से रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय होते हुए हुटार तक, मोहम्मद गंज के भजनिया से कोलहुआ वाया बरडीहा- पंसा-अघौरी-रानी देवा होते हुए हैदर नगर मेन रोड तक, जपला छतरपुर पीडब्ल्यूडी पथ के कररबार इमलीतर से महुदंड होते हुए पांडू प्रखंड मुख्यालय तक, जपला श्रीनाथ नगर गेट के शबानो झारखंड-बिहार बॉर्डर तक तथा हुसैनाबाद के दंगवार रोड से बसयाडीह-बराही भाया मलवारिया-बरडीहा-तेंदुआ- मानखाप होते हुए बेनिकला जपला पथरा रोड तक के सड़क निर्माण के लिए भी पत्र लिखा है.

Next Article

Exit mobile version