यूपीएससी में सफलता के बाद छाया दुबे लौटी अपने गृहनगर
यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाली गढ़वा की बेटी छाया दुबे का शुक्रवार को उनके गृह जिला गढ़वा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
By DEEPAK |
April 25, 2025 9:25 PM
...
प्रतिनिधि, गढ़वा
यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाली गढ़वा की बेटी छाया दुबे का शुक्रवार को उनके गृह जिला गढ़वा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. छाया के स्वागत में न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गांव उमड़ पड़ा. मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव निवासी सुनील दुबे की पुत्री छाया दुबे ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले उनका चयन बीपीएससी के माध्यम से इनफोर्समेंट ऑफिसर पद पर हुआ था. शुक्रवार को गढ़वा जिला मुख्यालय पहुंचने पर परिजनों ने छाया का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद जब वह अपने पैतृक गांव अकलवानी पहुंचीं, तो गांववालों ने ढोल-नगाड़ों और उत्साहपूर्वक स्वागत किया. गांववासियों ने अपनी बेटी पर गर्व व्यक्त किया और मिठाई बांटीं. छाया ने कहा कि यह सफलता मेरे माता-पिता, गुरुजनों और गांववासियों के आशीर्वाद का ही परिणाम है. मैं सबकी आभारी हूं और चाहती हूं कि मेरे जैसे और भी बच्चे बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करें. इस अवसर पर गांव के कई लोग उपस्थित रहे, जिनमें सूर्यदेव दुबे, सुनील दुबे, अंजनी दुबे, संदीप दुबे, अभिषेक तिवारी, मनीष गुप्ता, अरविंद पटवा, अजय दुबे, ज्ञानरंजन मिश्रा, शाश्वत दुबे, विनय दुबे, ललन मिश्रा, हरेंद्र दुबे, चंद्रदेव दुबे, दयानिधि मिश्रा, उदय मेहता, रामसागर मेहता, कुलदीप मिश्रा, धनंजय मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है