गरीब बेटियों की शादी के लिए अधिवक्ताओं ने किया सहयोग

गरीब बेटियों की शादी के लिए अधिवक्ताओं ने किया सहयोग

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:52 PM

गढ़वा. कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी 19 फरवरी को दानरो नदी छठ घाट पर 351 कन्याओं के सामूहिक विवाह को आयोजन करेगी. इसे लेकर सोमवार को गढ़वा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के बीच भीक्षाटन किया गया. अधिवक्ताओं ने संस्था के सचिव विकास कुमार माली को आर्थिक सहयोग किया व कहा कि संस्था गरीब और असहाय कन्याओं के लिए जो मुहिम चला रही है, वह सराहनीय है. अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन से दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ेगी. श्री माली ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इसी तरह सहयोग मिलता रहा, तो गढ़वा सहित अन्य जगहों में भी गरीब बेटियों का विवाह कराया जाता रहेगा. इस अवसर पर विभूति पांडे, राजेश कुमार सिन्हा, हसीबुल्ला अंसारी व महजबीन साहिबा सहित संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है