गोली चलानेवाले को अविलंब गिरफ्तार करे प्रशासन
गोली चलानेवाले को अविलंब गिरफ्तार करे प्रशासन
गढ़वा.
गढ़वा शहर के मेन रोड स्थित डफाली मोहल्ला में गुरुवार की रात विराट रेस्टोरेंट के मालिक सनी केसरी पर गोली चालान की घटना की शहर के व्यवसायियों ने कड़ी निंदा करते हुए इसमें शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. इसे लेकर व्यवसायियों ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर पुलिस प्रशासन से इसपर तत्काल कारवाई की मांग की. व्यवासियों ने कहा कि शहर के व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए. वहीं प्रशासन को गारंटी देनी चाहिए कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पीड़ित सनी केसरी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के 24 घंटे बाद भी अपराधी गिरफ्तार नहीं किये जा सके हैं. जबकि सीसीटीवी कैमरे में उनकी पहचान हो चुकी है. इससे व्यवसायियों में भय का माहौल है. इसे लेकर उन्होंने विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक से इसपर तत्काल कार्रवाई की मांग की. व्यवसायियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन इस घटना को लेकर शीघ्र कारवाई नहीं करता है, तो सारे व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतरने को विवश होंगे. उपस्थित लोग : प्रेसवार्ता में चंदन जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष के पूर्व प्रतिनिधि संतोष केसरी, सुरेश हलवाई, आशीष अग्रवाल, राजेश गुप्ता उर्फ़ फंटूश, विजय केसरी, पंचम सोनी, राजू केसरी, दिव्य प्रकाश केसरी, संजय सिंह, सोनू केसरी सहित अन्य कई व्यवसायी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
