डायन बिसाही का आरोप लगाकर पिटाई की

डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव निवासी अशर्फी चौधरी की पत्नी रीता देवी एवं उसका पुत्र विनय कुमार चौधरी सोमवार की रात मारपीट की घटना में घायल हो गये.

By VIKASH NATH | August 12, 2025 9:00 PM

गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव निवासी अशर्फी चौधरी की पत्नी रीता देवी एवं उसका पुत्र विनय कुमार चौधरी सोमवार की रात मारपीट की घटना में घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में रीता देवी ने आरोप लगाया है कि उसका देवर श्याम लाल चौधरी उसे बराबर डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करते आ रहा है. इस बात को लेकर कई बार गांव के लोगों को बुलाकर पंचायत भी करायी गयी. इसमें पंचायत के लोगों के द्वारा उसे समझा बुझा कर छोड़ दिया गया था. लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं आया. सोमवार की रात डायन बिसाही के आरोप लगाकर श्याम लाल चौधरी, सकेंद्र चौधरी, रणजीत चौधरी, छोटू कुमार, भीखनी देवी आदि एकजुट होकर रीता देवी के साथ मारपीट कर रहे थे. इस घटना को देखकर उसका पुत्र विनय कुमार अपनी मां को बीच बचाव करने गया तो उक्त लोगों ने बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद रीता देवी तथा उसका पुत्र विनय कुमार डंडई थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों मां बेटे को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है