बारात गये युवक की टांगी से काटकर हत्या

बारात गये युवक की टांगी से काटकर हत्या

By SANJAY | May 17, 2025 9:40 PM

खरौंधी.

खरौंधी थाना क्षेत्र के बैतरी गांव निवसी रघुनाथ सिंह खरवार (उम्र 32 वर्ष) की मौत यूपी के कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव मे हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथ सिंह खरवार गांव के ही अवध यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव की बारात गया था. इस दौरान डीजे पर डांस करने के लिए बरातियों को शराब पिलायी गयी. शराब पीने के बाद रघुनाथ सिंह खरवार एवं अवध यादव, उनके साला ऋषि यादव एवं अवध यादव के बहनोई तथा घरातियों के बीच बहस हो गयी. इसके बाद रघुनाथ सिंह खरवार पर टांगी से वार हुआ. गांव मे जहां बरात गयी थी, उसके घर के बगल में लावारिश लाश होने की सूचना रघुनाथ के घर वालों को मिली. सूचना के बाद जब रघुनाथ के भाई रामसेवन सिंह खरवार गांव के कुछ लोंगों के साथ निगाई गांव पहुंचा, तो लाश को ओढ़ी अस्तपताल भेज दिया गया था. वहां से लाश पहचानकर उसका पोस्टमार्टम राबर्टसगंज मे कराकर वापस बैतरी लाया गया. शव गांव मे पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे. इस संबंध मे रघुनाथ के भाई रामसेवन सिंह खरवार ने बताया कि हमारे भाई की हत्या टांगी से मारकर की गयी है. उन्होंने टांगी से पैर, कनपटी, छाती, कमर, हाथ, पैर एवं दांयी आंख पर वार किया है. इसका आरोप बैतरी गांव के अवध यादव एंव उसका साला ऋषि यादव पर लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है