डैम में डूबने से युवक की मौत
डैम में डूबने से युवक की मौत
मझिआंव. बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव के पुरब टोला पहाड़ी स्थित डैम में बुधवार को 26 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के सेमरहत गांव निवासी नेयामत अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचित किया.परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से परेशान था. वहीं मृतक के चाचा इमामुद्दीन अंसारी ने बरडीहा थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है. इधर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
