स्थानांतरण के 15 माह बाद भी विरमित नहीं

गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह को अपने स्थानांतरण के 15 माह बाद भी विरमित नहीं हुए हैं. सरकार की अधिसूचना संख्या-07 (सअ394/ 2014) 3507, दिनांक 30 दिसंबर 2013 को ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. स्थानांतरित कर उन्हें मुख्य अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र रांची में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:47 AM

गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह को अपने स्थानांतरण के 15 माह बाद भी विरमित नहीं हुए हैं. सरकार की अधिसूचना संख्या-07 (सअ394/ 2014) 3507, दिनांक 30 दिसंबर 2013 को ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. स्थानांतरित कर उन्हें मुख्य अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र रांची में सहायक अभियंता के पद पर किया गया है.

लेकिन 15 माह बीतने के बाद भी उनको न तो कार्यपालक अभियंता स्तर से और न ही उपायुक्त स्तर से विरमित किया गया है. इतना ही नहीं अभियंता श्री सिंह अपने विभाग के कार्यों के अतिरिक्त नगरऊंटारी व विशुनपुरा प्रखंड तथा नगर पंचायत मझिआंव में भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्यरत हैं. इस संबंध में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया.