सवा स्मार्ट धान का रिकॉर्ड उत्पादन से किसानों में हर्ष
गढ़वा. चिनिया प्रखंड में सवा स्मार्ट धान का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर कंपनी के जिला प्रभारी पीके प्रेमी ने कृषकों के बीच कृषि उपकरण का वितरण किया. साथ ही सवा धान के रिकॉर्ड धान के उत्पादन पर किसानों को बधाई दी. इस अवसर पर स्मार्ट किसान नरेश कोरवा के खेत में लगा धान […]
गढ़वा. चिनिया प्रखंड में सवा स्मार्ट धान का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर कंपनी के जिला प्रभारी पीके प्रेमी ने कृषकों के बीच कृषि उपकरण का वितरण किया. साथ ही सवा धान के रिकॉर्ड धान के उत्पादन पर किसानों को बधाई दी. इस अवसर पर स्मार्ट किसान नरेश कोरवा के खेत में लगा धान सवा 124 का प्रदर्शन किया गया, जिसमें एक एकड़ में 27 क्विंटल धान की उपज हुई, जो अन्य हाई ब्रिड धान से चार क्विंटल अधिक उपज है. कंपनी के प्रभारी पीके प्रेमी ने उपस्थित कृषकों को धान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सवा स्मार्ट बीज के पौधे गहरे हरे रंग के होने की वजह से खखरी नहीं के बराबर होता है तथा कम पानी में अधिक पैदावार होती है. उन्होंने बताया कि सवाना के अन्य धान सवा 127, सवा 134 और एसएच 4613 भी है, जोकि बेहतरीन उपज देते हैं. इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू प्रसाद, डॉ अजय प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
