नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखें थाना प्रभारी

एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा गढ़वा : एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपराध नियंत्रण को लेकर जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पुलिस लाइन गढ़वा में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सभी थाना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 11:58 PM

एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक

अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
गढ़वा : एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपराध नियंत्रण को लेकर जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पुलिस लाइन गढ़वा में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से बीते माह में निष्पादित किये गये मामलों की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने बारी-बारी से लंबित मामलों के कारणों के बारे में भी पूछताछ की. एसपी ने सभी कांडों के फरार अपराधियों को पकड़ने एवं अनुसंधान पूरा करने के निर्देश दिये.
इस मौके पर एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि किसी भी हाल में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ उन्होंने सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से पुलिस सभा आयोजित करने के निर्देश दिये़ उन्होंने पुलिस सभा में जवानों की समस्याओं को सुनने एवं उसका ध्यानपूर्वक निष्पादन करने को कहा़ इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के मूवमेंट पर विशेष नजर रखने को कहा गया,
खासकर भंडरिया, बड़गड़, रमकंडा, चिनियां, रंका आदि के क्षेत्रों में थाना प्रभारी को सजग रहने के निर्देश दिये गये़ इसके अलावा महिला प्रताड़ना आदि के मामलों में त्वरित कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया. इस तरह के मामलों की जांच आदि को लंबित नहीं रखने को कहा गया़ बैठक के पश्चात पुलिस के जवान, हवलदार, इंस्पेक्टर आदि के समस्याओं को लेकर पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया.
इसमें उनकी समस्याओं को नोट किया गया तथा ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया़ इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट, आइबी व स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारियों के अलावे, एएसपी सदन कुमार, मुख्यालय एसडीपीओ दिलीप खलखो, गढ़वा एसडीपीओ बाहमन टुडी, रंका व श्रीबंशीधर नगर एसडीपीओ, गढ़वा थाना प्रभारी अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version