रक्तदान करना पुण्य का काम है : डॉ वीरेंद्र कुमार

एचडीएफसी बैंकका रक्तदान शिविर गढ़वा : एचडीएफसी बैंक गढ़वा के तत्वावधान में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 10 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्त कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार व कृत्यानंद श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2019 12:30 AM

एचडीएफसी बैंकका रक्तदान शिविर

गढ़वा : एचडीएफसी बैंक गढ़वा के तत्वावधान में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 10 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्त कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार व कृत्यानंद श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गढ़व में थैलिसिमिया पिड़ीत बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और बहुत सारे युवा अभी भी रक्तदान करने से डरते हैं.

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक व जिस व्यक्ति का वजन 50 किलो है, वह युवा स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा रक्तदान करने से शरीर में नये रक्त बनते हैं, जिससे शरीर बीमारियों से कोसों दूर रहता है.

वहीं यूनिट मैनेजर धीरेंद्र कुमार ने कहा कि गढ़वा में लगभग सभी सरकारी व निजी संस्थानों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, लेकिन अभी भी बहुत सारी संस्थाएं, क्लब समूह, संघ है, जो अभी तक इनसे अछुता है और इन्हें भी कैंप का आयोजन कर रक्त संग्रह करने में ब्लड बैंक की मदद करनी चाहिए. रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक के सभी कर्मचारियों ने रक्तदान किया.

इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद, ब्लड बैंक टेक्नीशियन रंजीत सिन्हा, रपदेव जी, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर रंजीत सिंह, यूनिट मैनेजर धीरेंद्र कुमार, कर्मचारी रोशन कुमार, मंजूर आलम, कमर्शियल फाइनेंसर रतन केसरी, सहायक मैनेजर विनोद महतो, बाइक फाइनेंसर संजय कुमार सहित अन्य लोगउपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version