खबर छपते ही विभाग हुआ रेस तौल कर मिलने लगा अनाज

भवनाथपुर : एफसीआइ गोदाम से भवनाथपुर, केतार,खरौधी के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को बगैर तौले राशन देने कि खबर सोमवार को प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित किये जाने के बाद सोमवार से ही राशन तौल कर दिया जाने लगा. तीनों प्रखंडो के दुकानदारों को प्रत्येक माह करीब 10079.28 क्विंटल चावल गेहूं आवंटित किया जाता है. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 11, 2019 1:19 AM

भवनाथपुर : एफसीआइ गोदाम से भवनाथपुर, केतार,खरौधी के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को बगैर तौले राशन देने कि खबर सोमवार को प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित किये जाने के बाद सोमवार से ही राशन तौल कर दिया जाने लगा. तीनों प्रखंडो के दुकानदारों को प्रत्येक माह करीब 10079.28 क्विंटल चावल गेहूं आवंटित किया जाता है.

जिसमें गोदाम कि देखरेख करने वाले सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों की मिलिभगत से दुकानदारों को प्रत्येक माह बगैर तौले राशन दिया जाता था. दुकानदारों को प्रति बैग तीन-चार किलो राशन कम रहता है, जिससे करीब 2500 क्विंटल चावल गेहूं गबन किया जाता है. इस खबर को प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद विभाग हरकत में आया और तत्काल राशन तौल कर दिया जाने लगा.

Next Article

Exit mobile version