प्रभु के स्मरण से ही मिलती है दया : कृतिसुंदर लाल

सत्संग उपासना केंद्र में सत्संग का आयोजन श्रीबंशीधर नगर : श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर गांव स्थित उर्जितपा में अवस्थित सत्संग उपासना केंद्र में सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदेपुरुषोतम ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद सामूहिक रूप से सत्यानु शरण पाठ, नारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2019 1:49 AM

सत्संग उपासना केंद्र में सत्संग का आयोजन

श्रीबंशीधर नगर : श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर गांव स्थित उर्जितपा में अवस्थित सत्संग उपासना केंद्र में सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदेपुरुषोतम ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद सामूहिक रूप से सत्यानु शरण पाठ, नारी नीति पाठ व श्री रामचरितमानस का पाठ किया गया.
कार्यक्रम में बरवाडीह से पधारे ऋत्विक कृतिसुंदर लाल ने कहा कि जब मनुष्य अपने गुरु या भगवान को याद करता है, अर्थात उनका स्मरण करता है, तो मनुष्य को भगवान की दया प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि दया प्राप्त करने का एकमात्र उपाय उनके नाम का स्मरण करना है. प्रभु का नाम ही मनुष्य को तारने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रभु का नाम जपने से ही विवेक जागृत होता है.
सत्संग का संचालन कर रहे ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि प्रभु हर समय हर जगह सूक्ष्म रूप में विराजमान हैं. प्रभु का नाम जब मनुष्य जपता है या कातर कंठ से प्रभु को पुकारता है, तब पर प्रभु स्वयं प्रकट होकर जीव की रक्षा करते हैं. सत्संग में राजकुमार, नंदकिशोर बैठा, धनंजय सिंह, शक्तिदास सिन्हा, श्रीकांत कुमार, मोहित कुमार, धीरज कुमार, भोला प्रसाद, माला देवी, डॉ सोनम, प्रभावती देवी, लिलावती देवी, गीता देवी, उर्मिला गुप्ता, रामा देवी, दीपमाला, वृन्दा देवी, चंचला गुप्ता, कलावती देवी सहित बड़ी संख्या में गुरुभाई बहन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version