रंका : केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी : हेमंत सोरेन

रंका/भंडरिया/धुरकी : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी घूरन राम के पक्ष में मंगलवार को रंका, धुरकी, नवाबाजार व भंडरिया में चुनावी सभा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी. वर्तमान सरकार जुमलेबाजों की सरकार है़ भाजपा ने देश को खंडित करने का काम किया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2019 9:05 AM
रंका/भंडरिया/धुरकी : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी घूरन राम के पक्ष में मंगलवार को रंका, धुरकी, नवाबाजार व भंडरिया में चुनावी सभा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
वर्तमान सरकार जुमलेबाजों की सरकार है़ भाजपा ने देश को खंडित करने का काम किया है. इस सरकार में बड़े पैमाने पर पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया गया है़
भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, नौजवानों के लिए नहीं है. यह सरकार अरबपतियों के लिए है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार दलित विरोधी कानून बना रही है.
आज हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं. हमें साल 2014 की गलतियों को दोहराना नहीं है. एक तरफ पूंजीपतियों की जमात खड़ी है, तो दूसरी तरफ गरीब, मजदूर, किसान खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस, झामुमो, राजद, झाविमो महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. हेमंत ने कहा कि 29 अप्रैल को घूरन राम को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये़ प्रत्याशी घूरन राम ने कहा कि पिछली बार 18 महीने के लिए उन्हें लोकसभा में भेजने का काम जनता ने किया था़
उतने ही समय में उन्होंने विकास कार्य धरातल पर उतारा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तनवीर आलम व मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी ने किया. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर, डॉ यासीन अंसारी, परेश तिवारी, नसीम अख्तर, आशीष गुप्ता व अन्य उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version