त्योहारों के दौरान आचार संहिता का रखें ख्याल

मझिआंव में शांति समिति की बैठक मझिआंव : मझिआंव थाना परिसर में होली व रामनवमी त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अंचलाधिकारी राकेश सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, पुलिस निरीक्षक हरिकिशोर मंडल एवं थाना प्रभारी विनय कुमार ने होली एवं रामनवमी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2019 1:13 AM

मझिआंव में शांति समिति की बैठक

मझिआंव : मझिआंव थाना परिसर में होली व रामनवमी त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अंचलाधिकारी राकेश सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, पुलिस निरीक्षक हरिकिशोर मंडल एवं थाना प्रभारी विनय कुमार ने होली एवं रामनवमी का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की.
बीडीओ ने कहा कि वर्तमान में संसदीय चुनाव के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है़ इसका त्योहार में भी खास ख्याल रखा जाना चाहिए. जुलूस के लिए पहले आदेश लेना अनिवार्य होगा़ साथ ही साउंड सिस्टम भी धीमा रखने की आवश्यकता है़. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है़ सीओ श्री सहाय ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
किसी भी असामाजिक कार्यों के लिये शांति भंग होंने पर संबंधित कमेटी को पूर्ण जिम्मेवार माना जायेगा. भड़कानेवाले व उत्तेजक नारा या भाषण पर कार्रवाई की जायेगी. त्योहार में शराब बंदी पूर्व की तरह लागू रहेगी. इंस्पेक्टर श्री मंडल ने कहा कि आप सिविल वर्दीवाले पुलिस है़ं अपने पावर का इस्तेमाल कीजिये और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें.
किसी भी परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें. थाना प्रभारी ने कहा कि गैर लाइसेंसधारी जुलूस निकालने के पहले आवेदन देकर व आदेश लेकर ही जुलूस निकालें. उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करे़ं, ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो. इस मौके पर उपाध्यक्ष सुनीता देवी, जिलापरिषद प्रतिनिधि आशीष कुमार दुबे, अर्जुन दास,अशोक कमलापुरी, सेख अमरुदीन,शाहिद अनवर, सकील अहमद, नेयाज अहमद, इंदल सिंह, पवन कुमार, राजेंद्र मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version