Jharkhand News: पंकज मिश्रा समेत 15 को नोटिस, इडी ऑफिस रांची में होना है हाजिर

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 15 लोगों को इडी ने पूछताछ के लिए रांची तलब किया है. वहीं, इस मामले में पंकज मिश्रा ने कहा है कि पहले सीबीआइ जांच कराई गई, फिर इडी को लगाया लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं.

By Prabhat Khabar | July 10, 2022 9:54 AM

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 15 लोगों के यहां शुक्रवार को शुरू हुई इडी की छापेमारी शनिवार को समाप्त हो गयी. इन 15 लोगों को इडी ने पूछताछ के लिए शनिवार को नोटिस देकर रांची कार्यालय बुलाया है. जून 2020 में बरहरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती के टेंडर को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में यह जांच हो रही है. छापे में इडी टीम ने पत्थर व्यवसायी हीरा भगत के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद किये हैं. दाहु यादव के घर से एक लोहे की बड़ी तिजोरी मिली है.

इडी ने पीएनबी में रखी जब्त सामग्री: इडी की टीम ने शुक्रवार देर शाम को साहिबगंज के सब्जी मंडी रोड स्थित पीएनबी की मुख्य शाखा पहुंच कर सीलबंद बक्से जमा किये. इडी की टीम दो वाहनों से बैंक पहुंची थी. सबसे अंतिम में राजमहल में छापेमारी कर इडी की टीम ने तीन वाहनों से पीएनबी पहुंच कर बक्से जमा किये.

इन्हें दी गयी नोटिस

विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा

हीरा भगत (पत्थर व्यापारी)

छोटू यादव (पत्थर व्यापारी)

वेदु खुडानियां (पत्थर व्यापारी)

दाहू यादव (फेरी संचालक)

संजय दीवान (ज्वेलर्स)

कृष्णा साहा (पत्थर व्यापारी)

भगवान भगत (पत्थर व्यापारी)

भवेश भगत (पत्थर व्यापारी)

सुब्रत पाल (पत्थर व्यापारी)

पतरू सिंह

ट्विंकल भगत

राजू भगत

सोनू सिंह (पत्थर व्यापारी

व फेरी संचालक)

निमाई शील (पत्थर कारोबारी)

पहले सीबीआइ फिर इडी को लगाया पर हम डरनेवाले नहीं- पंकज मिश्रा: केंद्र सरकार ने पहले सीबीआइ की टीम को हमारे पीछे लगाया. जब कुछ नहीं हुआ, तो अभी इडी को लगाया गया है. केंद्र अपनी हर एजेंसी लगाकर हमें परेशान करना चाहता है, लेकिन हम घबरानेवाले नहीं हैं. हम झामुमो के एक सच्चे सिपाही हैं और मरते दम तक झामुमो में ही रहेंगे. हम लोग किसी से डरनेवाले नहीं हैं.

ये बातें हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. पं‍कज मिश्रा का बरहेट झामुमो कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने लौटने पर जोरदार स्वागत किया. इडी की छापेमारी के बाद उत्तराखंड इलाज कराने गये विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सड़क मार्ग से बरहेट होते हुए शनिवार को साहिबगंज पहुंचे.

Also Read: Jharkhand News: स्टील स्लैग से बनी एनएच 33 की 44 किमी सड़क का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Next Article

Exit mobile version