East Singhbhum News : परिजन बोले-हाइवा चालक की लापरवाही से युवकों की जान गयी
सुरदा. खड़े हाइवा से स्कूटी टकराने पर तीन युवकों की मौत हो गयी थी
घाटशिला. मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा में शुक्रवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत के बाद शनिवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया. मृतक घाटशिला के जगन्नाथपुर गांव के निवासी थे. हादसे में रोहित कर्मकार (26), समीर कर्मकार (30) और राजू गोप (17) की जान चली गयी. शनिवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया में देरी होने पर मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अस्पताल में आक्रोश जताया. परिजनों का आरोप था कि पोस्टमार्टम के लिए जिन चिकित्सक की ड्यूटी निर्धारित थी, वे अनुपस्थित थे, जिसके कारण घंटों तक प्रक्रिया बाधित रही. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात से ही शव अस्पताल में रखे थे, लेकिन शनिवार सुबह ड्यूटी पर डॉक्टरों के नहीं आने से पोस्टमार्टम नहीं हो सका. काफी देर बाद दोपहर करीब 12 बजे चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरएन सोरेन ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी.
हाइवा की लाइट नहीं जलने से हादसे का आरोप
मृतक रोहित कर्मकार के भतीजे प्रकाश कर्मकार और राजू गोप के चाचा बबलू गोप ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि सड़क किनारे खड़े हाइवा में किसी प्रकार की बैकलाइट, इंडिकेटर या चेतावनी लाइट नहीं जल रही थी. परिजनों का कहना है कि यदि हाइवा पर नियमानुसार लाइट या संकेत लगे होते तो यह भयावह दुर्घटना नहीं होती. रात के अंधेरे में बिना लाइट खड़े हाइवा के कारण ही यह हादसा हुआ.
व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.विधायक ने अस्पताल व्यवस्था पर जतायी नाराजगी
घटना की जानकारी मिलने पर घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष चिकित्सकों की अनुपस्थिति और अस्पताल व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत रखी. विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय प्राधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरएन सोरेन से भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. विधायक ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में ऑन-ड्यूटी बोर्ड लगाया जाए, जिसमें ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक का नाम और संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हो, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न उत्पन्न हो. हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल कर्मकार (26) को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किये जाने की जानकारी भी विधायक को दी गयी. विधायक ने परिजनों से राहुल के इलाज को लेकर जानकारी ली और रिम्स में आवश्यक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने झामुमो कार्यकर्ता विमल मार्डी को शव गांव ले जाने के लिए वाहन एवं अन्यपुलिस अधिकारियों से मुआवजे पर चर्चा
विधायक ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एसआइ पंकज कालिंदी, उमेश कुमार, अजीत कुमार और एएसआइ विकास कुमार राय से कागजी प्रक्रिया, सहयोग और मुआवजा संबंधी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने एसडीओ से दूरभाष पर बात कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पर चर्चा की.
गांव में हुआ तीन मृतकों का अंतिम संस्कार, शोक की लहर
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिये गये. इसके बाद जगन्नाथपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया. पूरे गांव में शोक की लहर थी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
