East Singhbhum News : चाकुलिया के युवा किसान सम्मानित

मिश्रित बागवानी में सुकांत नायक ने उत्कृष्ट काम किया

By ATUL PATHAK | November 23, 2025 12:10 AM

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड स्थित बिरदोह गांव के युवा किसान सुकांत नायक ने मिश्रित बागवानी योजना में उत्कृष्ट कार्य किया है. इसके लिए सुकांत को प्रखंड कार्यालय में प्रमुख धनंजय करुणामय, बीडीओ आरती मुंडा व बीपीओ लीला सोलंकी ने सम्मानित किया. सुकांत ने कहा कि यह सम्मान पूरे क्षेत्र के किसानों का सम्मान है. इस प्रकार का सम्मान मिलने पर दूसरे किसान भी प्रेरित होकर बागवानी समेत कृषि कार्य की ओर आगे बढ़ेंगे. रोजगार प्राप्त करेंगे. सुकांत ने अपने डेढ़ एकड़ जमीन में मिश्रित बागवानी योजना के तहत आम, अमरूद, नींबू, केला, आंवला, चीकू समेत कई फलदार वृक्ष लगाये हैं. इसके अलावा टमाटर, भिंडी, मटर, खीरा, गाजर समेत कई सब्जियों की खेती की है. सिंचाई की व्यवस्था रहने व सरकारी योजना का लाभ मिल जाने से सुकांत का मनोबल दोगुना हो गया. सुकांत ने कहा कि क्षेत्र के सभी किसानों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए. यह सम्मान मेरे लिए एक प्रेरणा है और मुझे अपने काम को और भी बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित करता है. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त, जिला मनरेगा टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है