East Singhbhum News : यूसिल के कई विभागों में काम ठप, स्थायी कर्मी परेशान

जादूगोड़ा. कड़ाके की ठंड में ठेका मजदूरों की हड़ताल व धरना जारी

By ATUL PATHAK | January 15, 2026 12:47 AM

जादूगोड़ा. यूसिल की जादूगोड़ा माइंस (खदान) के ठेका मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. कड़ाके की ठंड के बीच मजदूर अस्पताल चौक के पास टेंट लगाकर धरना दे रहे हैं. अपनी मांगों पर अडिग हैं. मंगलवार की सुबह 5 बजे से शुरू हड़ताल तेज होती जा रही है. यूसिल के कई विभागों में कामकाज ठप है. कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में ठेका मजदूर धरनास्थल पर मौजूद हैं. दिनभर टेंट में बैठकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

इमरजेंसी सेवाएं चालू

हड़ताल के चलते खदान, मिल, ट्रांसपोर्ट और अन्य विभागों में कार्य बाधित है. स्थायी कर्मचारियों को भी काम पर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गयी हैं, लेकिन नियमित संचालन प्रभावित है.

यूसिल की स्थिति बद से बदतर हो रही : बाघराय

हड़ताल स्थल पर पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी ने प्रबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूसिल प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है. त्रिपक्षीय समझौते के बाद भी वादा खिलाफी जारी है. सीएमडी के नेतृत्व में यूसिल की स्थिति बद से बदतर हो रही है. 7 सूत्री मांगों व मृतक श्याम सोरेन के आश्रित को नौकरी में हो रही देरी से मजदूरों में भारी रोष है.

स्थायी और अस्थायी कर्मियों में हाथापाई

हड़ताल के बीच विगत मंगलवार की रात एक स्थायी और अस्थायी कर्मियों के बीच हाथापाई का मामला आया है. सूत्रों के अनुसार, स्थायी कर्मचारी काम पर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी हड़ताल में शामिल कुछ अस्थायी मजदूरों से उसका विवाद हो गया. हालांकि स्थिति को तुरंत अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने संभाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है